• वक्फ संशोधन बिल 'असंवैधानिक', सदन में करेंगे विरोध : मोहम्मद बशीर

    वक्फ संशोधन बिल को आईयूएमएल सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने 'असंवैधानिक' करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा तो हम इसका विरोध करेंगे। क्योंकि इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों को छीनने की कोशिश की जाएगी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को आईयूएमएल सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने 'असंवैधानिक' करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा तो हम इसका विरोध करेंगे। क्योंकि इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों को छीनने की कोशिश की जाएगी।

    आईयूएमएल सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने केरल के कैथोलिक बिशप्स काउंसिल द्वारा वक्फ बिल को मिले समर्थन पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिल को लेकर जेपीसी बनी। जेपीसी के ही कुछ सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बातों को नहीं सुना गया। यह बिल पूर्ण रूप से असंवैधानिक है और भारत के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। अगर यह बिल संसद में दोबारा लाया जाता है, तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का इस बिल के माध्यम से वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने का एजेंडा है।

    वक्फ संशोधन बिल पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'अच्छा हो रहा है' वाले बयान पर आईयूएमएल सांसद ने कहा कि वह बेकार की बाते करते हैं। इस मामले में भी योगी आदित्यनाथ वहीं कर रहे हैं।

    मलयालम फिल्म 'एम्पुरान' के विरोध पर आईयूएमएल सांसद ने कहा कि जिस तरह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। फिल्म को जब सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया तो भाजपा इसमें क्यों घुस रही है।

    बता दें कि अभिनेता मोहनलाल ने अपनी हालिया फिल्म 'एम्पुरान' के कुछ सीन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की आलोचना के बाद माफी मांगी है। अभिनेता ने फेसबुक पर खेद व्यक्त किया और पुष्टि की है कि विवादास्पद दृश्यों को हटा दिया जाएगा। मोहनलाल ने कहा कि दर्शकों का प्यार और विश्वास ही उनकी ताकत है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

आप इसे भी पसंद करेंगे !

अपनी राय दें